चेहरा देना कुदरत का काम है पर उसे सुंदर भाव देना हमारे हाथ है
अपने दिलो दिमाग से सदा मुस्कान के फूल खिलाते रहे , जिसकी खुशबू औरों के दिलो पर राज करेगी
मुस्कराते रहिये
मुस्कान पाने वाला मालामाल हो जाता है
उससे भी अच्छी बात यह है कि देने वाला कभी दरिद्र नही होता
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो
सुप्रभात
Have a great day
आपकी आभारी विमला विल्सन
जय सच्चिदानंद 🙏🙏
picture taken from google