
बुद्धि से चलो तो बहुत उलझा
और भक्ति से चलो तो बड़ा सीधा
विचार से चलो तो बहुत दूर
भाव से चलो तो बहुत नजदीक
नजरो से देखो तो कण कण मे
अंतर्मन से देखो तो जन जन मे
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
Have a blessed day

चिंता नहीं
कल की
उत्सुकता
होना चाहिए
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
Have a great day
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानन्द 🙏🙏