आपका मन जितना अधिक पवित्र होगा
ईश्वर भी उतना ही आपके नजदीक होगा
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
Have a great day
चाहे जख्म हो हजार सीने मे
गम ही गम हो चाहे जीने में ,
मुस्कुराहट चेहरे पर बनाये रखिये
जिंदादिली दिल मे जगाये रखिये
जिंदगी तो यूं ही इम्तिहान लेती रहेगी
हरदम हौसला बनाये रखिये
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
Have a nice day
आपकी आभारी विमला विल्सन
जय सच्चिदानंद 🙏🙏