जब कभी भी मन उदास हो
तुरंत अपने अतीत की
उन बातों को याद कीजिए
जो खुशियॉ से भरी हुई थी,
उन सब बातों को सोचकर
बहुत ही रोमांचक और खुशी से
भरे हुये तरोताजा महसूस करे
आपका हर पल खुशियॉ से भरा हो
सुप्रभात
Have a nice day
एक ही पौधे पर उगने वाले पुष्प की नियति अलग अलग होती है !
किसी भी परिस्थिति में वो अपनी सुगंध नहीं खोता ।
वैसे ही जीवन चाहे जिस परिस्थिति में हो ,
अपने चरित्र की सुंदरता मत खोने दो।
आपका हर पल सुंदर हो
सुप्रभात
Have a happy day
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानन्द 🙏🙏