जीवन में कई बार
हम बडी बड़ी परेशानियों से
यूँ निकल जाते है
मानो कोई है
जो हमारा साथ दें रहा है
उसी अदृश्य शक्ति को
हम परमात्मा कहते है
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो
सुप्रभात
Have a nice day
आपस में कितनी भी
शिकायत क्यों ना हो
मगर सुबह सुबह काम पर
या ड्यूटी पर जाते समय
एक दूसरे को
हँसते हुये विदा करो
क्योंकि यही मुस्कान
उसको काम करने में भी
मदद करेगी और
शाम को वापस
सही सलामत
घर भी लायेगी
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो
सुप्रभात
Have a happy day
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानन्द🙏