रिश्ते अगर दिल में हों तो
तोड़ने से भी नहीं टूटते
और अगर दिमाग़ में हो तो
जोड़ने से भी नहीं जुड़ते
आपका दिन मंगलमय और शुभ हो
सुप्रभात
Have a superb day
भगवान पर विश्वास
बिल्कुल उस बच्चे
की तरह करो ..
जिसको आप
हवा में उछालो तो
वह डरता नहीं है
बल्कि हँसता है
क्यूँ कि
वह जानता है कि
आप उसे गिरने नहीं दोगे
आपका हर पल सुंदर हो
सुप्रभात
Have a great day
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानन्द 🙏🙏