जीवन में
केवल यही देखना
महत्वपूर्ण नहीं कि,
कौन हमसे आगे है
ओर कौन पीछे….
यह भी देखना चाहिए कि,
कौन हमारे साथ है ?
और, यह भी कि
हम किसके साथ है….
जुड़ना बड़ी बात नही है,
जुड़े रहना बड़ी बात है
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो
सुप्रभात
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है
नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है
जिन्दगी को मिल जायेगी हर दिशा
अगर प्रभु को बना लो अपना हिस्सा
आपका दिन शुभ हो और मंगलमय हो
सुप्रभात
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानन्द 🙏🙏