चलते रहे कदम तो
किनारा जरुर मिलेगा
अन्धकार से लड़ते रहे तो
सवेरा जरुर खिलेगा
जब ठान लिया मंजिल पर जाना
रास्ता जरुर मिलेगा
ए राही न थक, चलता चल
एक दिन वक्त जरूर बदलेगा
Have a meaningful day
सुप्रभात 🌹🌹
सब दुःख दूर होने के
बाद मन प्रसन्न होगा
ये आपका भ्रम है
मन प्रसन्न रखो
सब दुःख दूर हो जायेंगे
ये हकीकत है ।
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात 🌹🌹
रिश्ते बरकरार रखने की
सिर्फ एक ही शर्त है
किसी की कमियां नही
अच्छाइयां देखे
आपका दिन मंगलमय हो
सुप्रभात 🙏🙏
खुद को खुश रखिए
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
आपका दिन शुभ हो ।
सुप्रभात 🌹🌹
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानन्द 🙏🙏