किसी भी विपत्ति के समय ये सात गुण आपको उस विपत्ति से बाहर लाने में मदद करेंगे
1. ज्ञान या शिक्षा
2. विनम्रता
3. बुद्धि
4. आपके भीतर का साहस
5. अच्छे कर्म
6. सच बोलने की आदत
7. ईश्वर में विश्वास
किसी ने क्या खूब कहा है …
छोडने वाले छोड़ जाते हैं
मुक़ाम कोई भी हो,
निभाने वाले निभा जाते हैं
हालात कैसी भी हो,
ख़ुशियों का कोई रास्ता नहीं
खुश रहना ही रास्ता है
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानन्द 🙏🙏