पाने को कुछ नहीं,
ले जाने को कुछ नहीं
उड़ जाएंगे एक दिन
तस्वीर से रंगों की तरह
हम वक्त की टहनी पर
बैठे हैं परिंदों की तरह
ना राज़ है ज़िन्दगी
ना नाराज़ है ज़िन्दगी
बस जो है,
वो आज है ज़िन्दगी
सदा मुस्कराते रहिए
आपका दिन खुशियॉ से भरा हो
सुप्रभात
किसी ने क्या खुब कहा है..
औरो से मिलने मे दुनिया मस्त है पर,
खुद से मिलने की सारी लाइने व्यस्त है..
कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है
जिंदगी का बस एक ही उसूल है
यहॉं तुझे गिरना भी खुद है और
संभलना भी खुद है
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानन्द 🙏🙏