जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो
कहीं ऐसा ना हो कि कोई बुराई निकल आए
जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो
हो सकता है कोई अच्छाई नज़र आ जाए
कैसे नादान है हम,
दुःख आता है तो अटक जाते है
और सुख आता है तो भटक जाते है
जिंदगी परिवर्तनों से ही बनी है
किसी भी परिवर्तन से घबराएं नहीं बल्कि उसे स्वीकार करे
कुछ परिवर्तन आपको सफलता दिलाएंगे तो कुछ सफल होने के गुण सिखाएंगें…
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏