पुष्प की ताकत यदि सुगंध है ,
मिठाई की ताकत यदि शक्कर है,
नदी की ताकत पानी है ,
व्यापारी की ताकत यदि धन है
तो जीवन की ताकत सशक्त मन है
जिसके पास ऐसे मन का स्वामित्व है
वह शहंशाहों का भी शहंशाह है
आपका हर पल सुंदर हो
🌹 सुप्रभात 🌹
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानन्द 🙏🙏