मिट्टी को जब पानी का साथ मिलता है
तब रेगिस्तान भी हरा-भरा हो जाता है…
अपनो का साथ जब अपनों से मिलता है
तब इंसान हर दर्द को पार कर जाता है…
स्नेह को जब भरोसे का साथ मिलता है
तब हर रिश्ता निखर जाता है..
श्रद्धा के साथ जब भक्ति मिल जाती है
तब हर मूर्त ईश्वर की साक्षात बन जाती है…
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
सारे जग का कल्याण हो
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏