भूलने वाली सारी बातें याद है
इसलिये जिन्दगी में विवाद है

बड़े सपने को पालने वाले हर व्यक्ति को सफलता और असफलता के कई पड़ावों से गुज़रना पड़ता है
पहले लोग मज़ाक उड़ाएंगे ,फिर लोग साथ छोड़ेंगे ,फिर विरोध करेंगे
फिर वही लोग कहेंगे हम तो पहले से ही जानते थे कि एक न एक दिन तुम कुछ बड़ा करोगे
हर तकलीफ..इंसान के नाम की भूख ,कर्म और ज्ञान की भूख को समाप्त कर देती है ,दिल को दर्द तो बहुत होता है
पर हकीकत मे हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत है
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानन्द 🙏🙏