क्या ख़ूब लिखा है किसी ने 👌👌
परखो तो कोई अपना नही
समझो तो कोई पराया नहीं
चेहरे की हंसी से गम को भुला दो
कम बोलो पर सब कुछ बता दो
ख़ुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सिखा दो
दौलत से सिर्फ सुविधायें मिलती हैं सुख नहीं
सुख मिलता है आपस के प्यार से व अपनों के साथ से
अगर सिर्फ सुविधाओं से सुःख मिलता तो धनवान लोगों को कभी दुःख न होता
आलोचना में छिपा हुआ सत्य और प्रशंसा में छिपा झूठ यदि मनुष्य समझ जाये
तो आधी समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाये
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏