ज़िंदगी में सिर्फ़
एक बात में यक़ीन किया
मंज़िलें उन्हें नहीं मिलती
जिनके ख़्वाब बड़े होते हैं
बल्कि
मंज़िलें उन्हें मिलती हैं
जो ज़िद पर अड़े होते हैं
जब अक्ल आती है तो शादी हो जाती है
मोहब्बत की उम्र में बच्चे पालने पड़ जाते है
आराम का वक्त आता है तो बीमारियाँ घेर लेती है
और जब जिन्दगी समझ आने लगती है तो दुनिया से जाने का वक्त आ जाता है
Image credit google
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏