ये बाते होना निश्चित हैं,
1. मरना निश्चित हैं
2. साथ कुछ नहीं जायेगा
3. जो करेगा वो ही भरेगा
4. जहाँ समस्या वहा पर समाधान भी
5. ईश्वर मेरे बिना भी हैं,पर मै ईश्वर के बिना कुछ नही
ना संघर्ष ना तकलीफे
फिर क्या मजा है जीने में
तूफान भी रुक जाएगा
जब लक्ष्य रहेगा सीने में
पसीने की स्याही से लिखे पन्ने
कभी कोरे नहीं होते
जो करते है मेहनत दर मेहनत
उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते
कुछ अच्छा होने पर सबसे पहले जो
याद आए वही ज़िन्दगी का सबसे
कीमती इंसान है
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानन्द 🙏🙏