कोई नहीं देखता आपकी आँसू ,
किसी को नहीं दिखती आपकी उदासी
कोई नहीं समझता आपकी पीड़ा
पर है ना अजीब बात
सबको दिखती है आपकी गलतियॉ
बिस्तर के साथ–साथ नींद भी है, धन के साथ– साथ धर्म भी है
विशिष्टता के साथ–साथ शिष्टता भी है, सुन्दर रूप के साथ–साथ सुन्दर चरित्र भी है
सम्पत्ति के साथ–साथ स्वास्थ्य भी है, बुद्धि के साथ–साथ विवेक भी है
परिवार के साथ–साथ प्यार भी है , सामर्थ्य के साथ–साथ दया भी है
समाज के प्रति दायित्व भाव है ,और पद के साथ–साथ प्रतिष्ठा भी है
हम सब ऐसे परम सौभाग्यशाली बनें
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏