संघर्ष ही जिन्दगी है
कुदरत की यही रीत है
राह कोई भी कठिन नहीं
लक्ष्य कोई भी बड़ा नहीं
मुसीबतों से जो अड़ा नहीं
हारा वही जो लड़ा नहीं
धन को एकत्रित करना सहज हैं लेकिन संस्कारों को एकत्रित करना कठिन हैं
धन को तो लूटा जा सकता हैं लेकिन संस्कारों के लिए समर्पित होना पड़ता है
आपकी आभारी विमला विल्सन
जय सच्चिदानंद 🙏🙏