जो बदला जा सके , उसे बदलिये
जो बदला ना जा सके, उसे स्वीकारिये
जो स्वीकारा न जा सके, उससे दूर हो जाइये
लेकिन खुद को खुश रखिये…. क्योंकि वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है
जीवन को शानदार बनाने के लिए कुछ सूत्र
1.जैसे विचार वैसा व्यक्तित्व
2. सकारात्मकता से बढ़कर कोई धर्म नहीं
3.सुन्दर सोच है परमेश्वर की सच्ची पूजा
4.आधा गिलास भरा हुआ देखे
5.मिज़ाज को ठंडा रखे
6.घर में बड़प्पन रखे
7.अच्छी किताबें पढ़ें
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏