वक़्त बुरा नहीं होता ,वह तो सबके लिए समान है सूर्य सबको एक जैसी रोशनी देता है
हवा सबके लिए एक समान बहती है
दुनिया में आना जाना सबका एक समान है
प्रकृति किसी मे भेदभाव नही करती
वक्त तो इंसान के कर्मो के अनुसार अच्छा या बुरा होता है
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏