यदि सत्य मधुर ना बोल सको तो झूठ कठिन भी मत बोलो
यदि घर किसी का बॉध ना सको तो झोंपड़ियॉ ना जला देना
यदि दीपक बनकर जल ना सको तो अंधकार भी ना करना
यदि भला किसी का ना कर सको तो बुरा किसी का मत करना
यदि मरहम पट्टी ना कर सको तो खार नमक न लगा देना
मानव बनकर सहला ना सको तो दिल भी किसी का ना दुखाना
आपका दिन मंगलमय हो
सुप्रभात 🌹🌹
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏