सूनी कलाई पर बहन का प्यार आया है
देखो आज राखी का त्योहार आया है
बहना ने भाई की कलाई पर प्रीत का धागा बॉधा है
मरते दम तक फर्ज निभाऊँगा ये भाई का वादा है
साधारण सा धागा नही है ये विश्वास की डोर है
ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है
कोई तोड़ ना सके इसमे इतना जोर है
❤️ रक्षाबंधन की ह्रादिक शुभकामनायें ❤️
सारे जग में सबसे अच्छा ,सबसे प्यारा
होता हैं भाई बहन का प्यार,
इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता हैं,
यह राखी का पावन त्यौहार
❤️ रक्षाबंधन की ह्रादिक शुभकामनायें ❤️
रेशम के धागे मे समेटे भाई बहन का प्यार
हर बहन को अपने भाई से मिलवाता है
बचपन की शैतानियाँ को याद करवाता है
पूरे साल मे एक ही बार आता है राखी का त्यौहार
❤️ रक्षाबंधन की ह्रादिक शुभकामनायें ❤️
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏