हमे जीवन मे हमेशा आगे देखने की मंशा होनी चाहिये जैसे कि ….
यदि हम चाँद को देखते है तो ईश्वर की सुन्दरता देखी,
यदि सूर्य को देखा तो ईश्वर का बल देखा,
यदि आइना देखा तो ईश्वर की सबसे सुंदर रचना देखी,
इसलिए स्वयं पर विश्वास रखो ,
हम सभी ईश्वर द्वारा रचित गई अद्भुत संरचना है ,
कभी भी दूसरो को देखकर अपने मन मे हीन भावना न लाओ ,
सभी मे कोई न कोई विशेषता जरूर होती हैं…
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏