बहुत सुंदर पंक्तियाँ ….
जीवन को इतना शानदार बनाओ कि
आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आखों में भी चमक आ जाए
जब तक साँस है ,टकराव मिलता रहेगा
जब तक रिश्ते हैं ,घाव मिलता रहेगा
पीठ पीछे जो बोलते हैं ,उन्हें पीछे ही रहने दे
अगर हमारे कर्म ,भावना और रास्ता सही है
तो गैरों से भी लगाव मिलता रहेगा ।
दूजे के घर देर तक ,बनो नहीं मेहमान
मिलता है सम्मान के ,बदले फिर अपमान
तोड़ो,मसलो या फिर तुम उस पर डालो धूल
बदले में लेकिन तुम्हें ,ख़ुशबू ही दें फूल
तन से भारी सॉस है ,इसे समझ लो खूब
मुर्दा जल में तैरता ,जिन्दा जाता डूब
मित्रो हर पल को जीओ ,अंतिम ही पल मान
अंतिम पल हैं कौनसा ,कौन सका यह जान
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏