अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती
सोने के सौ टुकड़े करो ,फिर भी कीमत कम नहीं होती
भूल होना प्रकृत्ति है
मान लेना संस्कृति है
और उसे सुधार लेना प्रगति है
हर रोज हम आने वाले क्षणों की प्लानिंग करते है जबकि हमे मालूम भी नही कि अगले क्षण क्या होने वाला है
नही जानते हुये भी हम आने वाले समय के लिये प्लानिंग करते है , सपने संजोते है
यह सब क्या है ? आशा और उम्मीद ही तो है
इसलिये दिल मे हमेशा आशा व उम्मीद की किरण बनाये
गुरू व सड़क दोनो एक जैसे होते है
खुद वही रहते है पर दूसरो को मंजिल तक पहुँचा देते है
हमेशा यह याद रखना कि मेरे हाथों से जो अच्छा काम हो रहा है वो जगत देखें या ना देखे पर जगतपती देख रहे हैं और उन्हें आनंद ही आनंद हो रहा है
कर्म भूमी की दुनिया मे
श्रम सभी को करना है
भगवान लकीरें देता है ,
रंग हमे ही भरना है
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏