इस भीड़ भरी दुनिया मे मुठ्ठीभर लोग ही इतिहास रचते हैं जो आलोचना से नही घबराते है
जीवन एक अवसर हैं –
श्रेष्ठ बनने का,
श्रेष्ठ करने का और श्रेष्ठ पाने का ।
अहंकार की आरी और कपट की कुल्हाड़ी संबंधो को काट डालती है
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों, लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है
प्रयास छोटा ही सही लगातार हो तो निश्चित ही जिन्दगी में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम होता हैं
दुनिया जीतनी है तो अपना रास्ता ख़ुद बनाओ
जीने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है उत्साह
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत करो, आप जहाँ बैठोगे वही सिंहासन हो जाएगा
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏