❤️ नारी को जेवर, कपडे, धन दौलत नही बल्कि
सहानुभूति , सम्मान,बिना कहे समझने वाला हमसफ़र का प्यार चाहिये
❤️ मित्र की तरह बतियाने वाला ,अकेलापन दूर करने वाला व महत्व देने वाला सच्चा साथी चाहिये
❤️ तन , मन से थकहार कर बैठे तब तारीफ के साथ दो मीठे बोल बोलने वाला एक प्यारा सा पति चाहिये
❤️ उसकी रूचि व भावनाओं का कद्र करने वाला जीवन साथी का संग चाहिये
❤️ महँगा गिफ्ट ना ही सही पर surprise मे एक गुलाब भी उसका चेहरा खुशी से लाल करने वाला पति चाहिये
❤️ कुछ नहीं कहती ,कुछ नहीं मांगती ,कुछ नही चाहती
बस छोटी-छोटी खुशियां होती है औरतों की
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏