1. महत्व इस बात का नही है कि हम क्या है ,बल्कि इस बात का है कि हम क्या हो सकते है ।स्वयं को चमकते हीरे की तरह बनाइये जो मिट्टी मे गिरकर भी अपनी कीमत कम ना होने देता है
2. क्या हुऑ ,अगर हमें गुलाब का संग नही मिल पा रहा है । मन मे एक उम्मीद के साथ कॉटो से भी दोस्ती करके देखिये क्योंकि कॉटो से भी गुलाब तक जाने का रास्ता निकलता है ।
3. कहते है ना जागो तभी सवेरा, यदि कोई भी कार्य की शुरूआत करनी है तो कर डालिये क्योंकि जिन्दगी मे किसी भी कार्य की शुरूआत कही न कही से करनी पड़ती है और हर कार्य की शुरूआत किसी न किसी जीरो से ही होती है
आपकी आभारी विमला विल्सन
जय सच्चिदानंद 🙏🙏